632 दिन बाद की टेस्ट क्रिकेट में वापसी... शतक जड़कर ऋषभ पंत ने की धोनी की बराबरी

21 Sep 2024

Credit: BCCI/AP/Getty

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कमाल की बैटिंग की. ऋषभ ने भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा.

ऋषभ ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल रहे.

ऋषभ ने अपना शतक 124 गेंदों पर पूरा किया. ऋषभ के टेस्ट करियर का यह छठा शतक रहा.

ऋषभ बतौर विकेटकीपर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी पर पहुंच गए हैं.

बता दें कि पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने टेस्ट करियर में छह शतक लगाए थे.

ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की.

ऋषभ पंत ने 632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. वह कार एक्सीडेंट में घायल होने के चलते काफी महीनों तक एक्शन से बाहर रहे थे.

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. यानी बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट मिला है.