19 Sep 2024
Credit: Getty/BCCI
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले के पहले दिन (19 सितंबर) शुभमन गिल से अच्छे प्रदर्शन की आस थी, लेकिन वह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए.
गिल को हसन महमूद ने आउट किया. गिल लेग-स्टम्प पर फेंकी गई गेंद को फ्लिक करना चाहते थे.
हालांकि शॉट की टाइमिंग बिल्कुल सही नहीं रही और विकेटकीपर लिटन दास ने कैच ले लिया.
शुभमन टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं बार शून्य पर आउट हुए हैं. इनमें से तीन बार वो तीसरे नंबर पर बैटिंग करते आउट हुए.
ये तीन मौके इसी साल आए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद और राजकोट टेस्ट मैच के दौरान शुभमन डक पर आउट हुए थे.
चेतेश्वर पुजारा के ड्रॉप होने के बाद से गिल को लगातार तीसरे नंबर पर आजमाया जा रहा है, लेकिन वह उतने कामयाब नहीं हुए हैं.
गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक तीसरे नंबर पर 18 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 38.62 के एवरेज से 618 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए.
वहीं ओपनिंग करते हुए गिल ने 29 पारियों में 32.37 की औसत से 874 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और चार अर्धशतक जड़े.