कोहली ने नहीं लिया DRS... रोहित का फूटा गुस्सा, अंपायर भी हुए हैरान

20 Sep 2024

Credit: Getty/JIO/BCCI

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए. कोहली ने पहली पारी में छह रन बनाए थे.

जबकि कोहली दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में कोहली को स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

हालांकि कोहली यदि रिव्यू लेते तो वो आउट होने से बच जाते. दरअसल कोहली के बैट पर पहले गेंद लगी थी.

फिर वो पैड पर टकराई. कोहली ने साथी बल्लेबाज शुभमन गिल से सलाह के बाद रिव्यू नहीं लिया.

डगआउट में बैठे कप्तान रोहित शर्मा रिप्ले देख काफी नाराज हुए. उन्हें यकीन नहीं हुआ कि विराट ने रिव्यू क्यों नहीं लिया.

जबकि दूसरी तरफ मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो का रिएक्शन भी देखने लायक था.

बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर स‍िमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड म‍िली थी. 

जवाब में दूसरे दिन (20 सितंबर) स्टम्प तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 रन बना लिए थे. शुभमन गिल 33 और ऋषभ पंत 12 रन पर नाबाद हैं.