21 Sep 2024
Credit: BCCI/JIO/Getty
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. पंत ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए.
पंत ने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और चार छक्के जड़े. पंत के टेस्ट करियर का यह छठा शतक रहा.
पंत ने जब शतक जड़ा, तो विराट कोहली ने खड़े होकर इस बल्लेबाज के लिए तालियां बजाईं. विराट उस समय ट्रेनिंग किट में थे.
डगआउट में मौजूद हेड कोच गौतम गंभीर, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी खुशी से झूम उठे.
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने इस मुकाबले में निराश किया. कोहली ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए.
भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड मिली थी.
फिर भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. यानी बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट मिला है.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा.