यशस्वी ने पकड़ा 'ब्लाइंडर' कैच, बांग्लादेशी प्लेयर की स‍िट्टी-प‍िट्टी गुल, VIDEO

21 Sep 2024

Credit: GettyJIO/BCCI

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में जारी है.

मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी और बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट दिया.

मुकाबले के तीसरे दिन (21 सितंबर) यशस्वी जायसवाल भी छाए रहे. यशस्वी ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बाएं हाथ से एक अद्भुत कैच लपका.

वाइड स्लिप पर तैनात यशस्वी जायसवाल ने अपने दाएं तरफ डाइव लगाई और जमीन से कुछ इंच दूर उस गेंद को कब्जे में किया.

जाकिर हसन भी इस वन हैंडेड कैच को देखकर हैरान थे. जाकिर (33 रन) का विकेट भारत के लिए काफी अहम था क्योंकि वो क्रीज पर सेट हो चुके थे.

यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 10 टेस्ट में 1094 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी का औसत 64.35 रहा है. 

यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी का स्ट्राइक रेट 68.28 रहा है.

मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर स‍िमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड म‍िली थी.