1 OCT 2024
Credit: GETTY/ SOCIAL MEDIA
बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है.
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को फिर से अपने आगे घुटने टेकने पर मजबूर किया.
अश्विन ने शाकिब को सिराज के हाथों कैच कराया. अश्विन ने शाकिब को टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार अपना शिकार बनाया.
अनुभवी आर. आश्विन और बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब का टेस्ट क्रिकेट में अब तक 10 पारियों में आमना- सामना हआ है. जिसमें अश्विन शाकिब पर भारी पड़े हैं.
शाकिब ने टेस्ट में अश्विन की 184 गेंदों का सामना किया है. जिसमें उन्होंने 77 रन बनाए हैं, जबकि 4 बार अपना विकेट गंवाया है.
टीम इंडिया ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रनों पर रोक दिया. जिसमें बुमराह को 3, सिराज अश्विन और आकाश दीप को 2-2 विकेट मिले. वहीं जडेजा के खाते में एक विकेट आया.
टीम इंडिया - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेशी टीम- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद