हवा में उड़े कप्तान रोहित, लपका धांसू कैच, देखता रह गया बल्लेबाज

30 SEP 2024

Credit: GETTY / SOCIAL MEDIA 

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है.

कानपुर के इस मैच में बारिश का खलल देखने को मिला है. मैच के पहले दिन से शुरू हुई बारिश ने दूसरे और तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से धो दिया.

मैच के चौथे दिन जब खेल फिर से शुरू हुआ तो भारतीय तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को एक-एक करके पवेलियन भेजना शुरू कर दिया.

इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने सिराज की गेंद पर लिटन दास का लिया गया कैच खूब चर्चा में है. बांग्लादेशी पारी के 50वें ओवर में सिराज ने लिटन दास को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.

लिटन दास ने सिराज की गेंद को जोर से मिड ऑफ की तरफ खेला था. लेकिन पाइंट पर खड़े रोहित शर्मा ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए इस कैच को पकड़ लिया.

लिटन दास 30 गेंदों पर 13 रन बनाकर रोहित के हाथों कैच आउट हुए. वहीं सिराज के लिए यह मैच में पहली सफलता रही.

टीम इंडिया - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेशी टीम - शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (व‍िकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम,  हसन महमूद, खालिद अहमद