मर्डर के आरोपी क्रिकेटर को कोहली ने दिया अनमोल गिफ्ट, वायरल हुआ फोटो

1 OCT 2024

Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया. दूसरा टेस्ट कानपुर में हुआ, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.

भारत ने बारिश से बाधित कानपुर टेस्ट में शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. जबकि पहला टेस्ट 280 रनों से जीता था.

इस जीत के बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अपना बैट गिफ्ट किया. विराट ने इस बैट पर अपना साइन भी किया था.

शाकिब आए दिन विवादों में घिरे रहते है. कई मौकों पर वह मैदान पर अपना गुस्सा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. इस बांग्लादेशी ऑलरांउडर पर मर्डर का भी आरोप लगा है.

दरअसल, अगस्त के महीनें में हुए बांग्लादेश में तख्तापलट और विरोध प्रदर्शन के दौरान रूबेल नाम के एक लड़के की मौत हो गई थी.

जिसके बाद से मृतक के पिता ने शाकिब पर ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया था. बता दें कि शाकिब अल हसन शेख हसीना की आवामी पार्टी के सांसद थे.

कानपुर टेस्ट शाकिब के करियर का आखिरी टेस्ट है. उन्होंने टी20 से भी संन्यास ले लिया. शाकिब अब चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने के मूड में हैं.

बांग्लादेश के लिए शाकिब ने अब तक 71 टेस्ट मैचों में 4609 रन बनाए और 246 विकेट लिए, 247 वनडे में 7570 रन बनाए और 317 विकेट भी लिए. वहीं टी-20 के 129 मैचों में 149 विकेट झटके और 2551 रन भी बनाए.