'सर' जडेजा ने पूरा किया अनोखा डबल, अश्विन के क्लब में मिली एंट्री

30 Sep 2024

Credit: Getty/PTI

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला कानपुर में जारी है.

मुकाबले के चौथे दिन (30 सितंबर) बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई.

बांग्लादेशी पारी का आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया. जडेजा ने खालिद अहमद को कॉट एंड बोल्ड आउट किया.

इसके साथ ही 'सर' जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए. जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय हैं.

जडेजा से पहले कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा ही ये उपलब्धि हासिल कर सके थे. 

जडेजा टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन का अनोखा डबल बनाने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही जडेजा ये अनोखा डबल पूरा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी भी हैं. 

भारतीयों में इससे पहले कपिल देव (434 विकेट और 5248 रन) और अश्विन (526 विकेट और 3423 रन) ने भी ये उपलब्धि हासिल की है.

जडेजा 300 विकेट और 3000 रन का डबल पूरा करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. जडेजा ने अब तक 74 टेस्ट मैचों में 300 विकेट और 3122 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के इयान बॉथम ने 72 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.