कानुपर में धमाल मचाएगा ये भारतीय 'लेग स्पिनर', नाम जानकर चौंक जाएंगे

26 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर (शुक्रवार) से खेला जाना है.

भारत ने पहला टेस्ट मैच 280 रनों से जीता था. अब उसकी निगाहें इस मैच को जीतकर मेहमानों का सूपड़ा साफ करने पर है.

कानपुर में होने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम प्रैक्टिस में जुटी हुई है. भारतीय खिलाड़ियों ने बुधवार (25 सितंबर) को जमकर प्रैक्टिस किया.

चौंकाने वाली बात यह है कि विकेटकीपर ऋषभ पंत नेट्स में लेग-स्पिन गेंदबाजी करते दिखे. 

इस दौरान शुभमन गिल ने ऋषभ पंत की गेंदों का सामना किया. गिल ने चेन्नई टेस्ट में शतक लगाया था.

ऐसे कई मौके आए, जब विकेटकीपर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी की. धोनी भी गेंदबाजी करते हुए विकेट ले चुके हैं.

ऐसे में ऋषभ पंत यदि कानपुर टेस्ट मैच में 1-2 ओवर फेंके, तो हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए.

दाएं हाथ के गेंदबाज ऋषभ पंत हाल ही में हुए दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में भी गेंदबाजी करते नजर आए थे.