30 SEP 2024
Credit: GETTY/SOCIAL MEDIA
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है.
इस मैच से जुड़ा ऋषभ पंत और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पंत कोहली से माफी मांगते हैं और उन्हें गले लगाते दिख रहे हैं.
दरअसल ये घटना भारत की पहली पारी के 18वें ओवर की है. जब विराट खालिद अहमद की गेंद पर शॉट लगाने के बाद रन लेने के लिए बाहर आए, लेकिन ऋषभ पंत के साथ तालमेल में कमी देखने को मिली.
लेकिन इस मौके का फायदा उठाने में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज खालिद अहमद नाकाम रहे. और विकेट पर निशाना लगाने से चूक गए. जिसकी वजह से विराट रनआउट होने से बाल-बाल बच गए.
उधर विराट ने पंत की तरफ देखा, जिसपर पंत ने हंसते हुए सॉरी बोला और कोहली को गले लगाया. विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 47 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 सिक्स शामिल था.
कोहली ने इस पारी में 35 रन बनाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन पूरे किए.
इस मैच में बांग्लादेशी टीम ने अपने पहली पारी में 233 रन बनाए. वही जवाब में भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की.