अंपायर पर भड़के रोहित शर्मा, फिर अगली गेंद पर हुआ ये... VIDEO

30 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI/JIO

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला कानपुर में जारी है.

मुकाबले के चौथे दिन (30 सितंबर) बांग्लादेश की पहली पारी  233 रनों पर सिमट गई.

इसके बाद भारतीय टीम ने 34.4 ओवरों में ही 285/9 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत ने इसी स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की.

भारतीय पारी के दौरान एक मौका ऐसा आया, जब कप्तान रोहित शर्मा मैदानी अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो से नाराज हो गए.

अंपायर कैटलबोरो ने लेग स्टम्प से बाहर पिच हुई गेंद पर रोहित को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था.

रोहित ने इसके बाद डीआरएस लिया.  फैसला रोहित के पक्ष में गया क्योंकि गेंद स्टम्प को मिस कर रही थी. इसके बाद रोहित शर्मा गुस्से में आकर हवा में बल्ले को घुमाते दिखे.

हाालंकि इस वाकये से रोहित की लय टूट गई और वो मेहदी हसन मिराज की अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए.

रोहित शर्मा ने 10 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा.

कानपुर टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.