रोहित का मुंह रह गया खुला का खुला, गेंदबाज के इस फैसले पर हुए हैरान

27 Sep 2024

Credit: BCCI/Getty/JIO

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी है.

मुकाबले में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत को धांसू शुरुआत दिलाई. आकाश ने बांग्लादेश को पहली पारी में शुरुआती झटके दिए.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पहले जाकिर हसन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. फिर उन्होंने दूसरे ओपनर शादमान इस्लाम को एलबीडब्ल्यू आउट किया. 

हालांकि शादमान इस्लाम को मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया.

वैसे रोहित शर्मा DRS नहीं लेना चाहते थे. रोहित आश्वस्त नहीं थे गेंद स्टम्प को हिट करेगी. लेकिन आकाश दीप के कहने पर उन्होंने रिव्यू लिया.

रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टम्प को जाकर हिट कर रही है. ऐसे में मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और शादमान पवेलियन लौट गए.

कप्तान रोहित रीप्ले देखकर हक्का बक्का रह गए. बाद में उन्होंने साथी खिलाड़ियों संग उस विकेट का जश्न मनाया.

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (व‍िकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.