27 Sep 2024
Credit: Getty/JIO/BCCI
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
मुकाबले के शुरुआती दिन (27 सितंबर) भारतीय फील्डर यशस्वी जायसवाल छाए रहे.
यशस्वी ने बांग्लादेश की पहली पारी में आकाश दीप की गेंद पर जाकिस हसन का एक अद्भुत कैच लपका.
गली पर तैनात यशस्वी जायसवाल ने अपने आगे की ओर डाइव लगाई और जमीन से कुछ इंच दूर उस गेंद को कब्जे में किया.
जाकिर हसन भी इस कैच को देखकर हैरान थे. जाकिर ने 24 गेंदों का सामना किया और वो अपना खाता भी नहीं खोल सके.
पहले दिन (27 सितंबर) स्टम्प तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 107 रन बनाए. बारिश एवं खराब रोशनी के चलते पहले दिन सिर्फ 35 ओवरों का खेल हो सका.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.