30 Sep 2024
Credit: Getty/BCCI/PTI
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में जारी है.
मुकाबले के चौथे दिन (30 सितंबर) बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई.
जवाब में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम को धांसू शुरुआत दिलाई.
भारत का स्कोर 3 ओवर (18 गेंद) में ही बिना किसी नुकसान के 51 रन हो गया. ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज टीम फिफ्टी रही.
भारत ने इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में 26 गेंदों पर 50 रन पूरे कर लिए थे.
रोहित शर्मा ने 10 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. रोहित को मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड किया.
उधर यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 31 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर लिया. यशस्वी भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक बनाने से चूक गए. यशस्वी ने 51 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है. ऋषभ ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 28 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी.
भारतीय टीम ने 10.1 ओवर में 100 रन भी पूरे कर लिए. ये टेस्ट इतिहास में सबसे तेज टीम हंड्रेड रहा. भारत ने अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया है. 2023 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवरों में 100 रन पूरे कर लिए थे.