हैदराबाद में ऐसी है टीम इंड‍िया की टी20 कुंडली, जानें किसका रहा गेंद-बल्ले से जलवा

11 OCT 2024

Credit: GETTY/ SOCIAL MEDIA

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करना चाहेगी.

भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 2 टी20 मुकाबले खेले हैं. और दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है. भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का सामना किया है.

हैदराबाद में टी20 मुकाबलों में सर्वाधिक स्कोर भारतीय टीम के नाम है. टीम इंडिया ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टारगेट चेज करते हुए 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे.

हैदराबाद के इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम है. कोहली ने यहां 2 मैचों में 160 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन है.

वहीं राजीव गांधी स्टेडियम में सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल हैं. अक्षर ने 1 मैच में 3 विकेट, तो वहीं चहल ने 2 मैचों में 3 विकेट लिए हैं.

इस मैदान पर खास संयोग की बात करें तो टीम इंडिया ने अपने दोनों ही मुकाबले 6-6 विकेट से जीता है. वहीं दोनों टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया के दो कप्‍तान ( विराट और रोहित ) रहेे हैं. अब बांग्लादेश के खिलाफ यहां मैच में सूर्यकुमार तीसरे कप्तान होंगे. यानी तीनों मुकाबलों में तीन अलग-अलग कप्तान.

भारत ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मुकाबले में 86 रनों से मात दी थी.

अब भारतीय टीम सूर्यकुमार की कप्तानी में बांग्लादेश को अगर तीसरे मुकाबले में भी हरा देती है. तो टेस्ट सीरीज के बाद T20 सीरीज में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर देगी.