12 OCT 2024
Credit: SOCIAL MEDIA , GETTY
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद में हुआ.
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
भारतीय पारी के दौरान 9वें ओवर में स्टेडियम की एक फ्लड लाइट खराब हो गई, इस कारण मैच कुछ देर के लिए रुक गया.
उस समय सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे थे. टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों को पार कर चुका था.
टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में शमिल किया है.
भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज के पहले 2 मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. भारत इस मैच को जीत कर बांग्लादेश का सफाया करना चाहेगा.