20 FEB 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश से हुआ.
Credit: AP, PTI, Getty, ICC
मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. जहां टॉस बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले से टीम इंडिया से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती बाहर हैं. रवींद्र जडेजा की वापसी हुई. वहीं ऋषभ पंत को मायूस होना पड़ा.
वहीं भारत ने इस मैच में टॉस हारते ही एक अनोखा और अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से अब तक भारत ने लगातार लगातार 11 टॉस गंवाए हैं.
यह वनडे मैचों में नीदरलैंड के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक टॉस हारने का रिकॉर्ड है, जिसने मार्च 2011 और अगस्त 2013 के बीच 11 टॉस गंवाए थे.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा.
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान