13 Oct 2024
Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
भारत ने बांग्लादेश को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 133 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया.
तीसरे मैच में जीत के हीरो संजू सैमसन ने 111 रन की तूफानी पारी खेली. जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 75 रन ठोके. इसके बदौलत भारत ने 297 रन का बड़ा स्कोर बनाया.
इसके बाद बांग्लादेश की टीम 7 विकेट गंवा सिर्फ 164 रन ही बना पाई. जीत के बाद संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने 26 रन देकर 1 विकेट लिया था. वहीं उन्होंने टीम के लिए बल्लेबाजी में 16 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली थी.
इसके बाद दूसरे टी20 मुकाबले में पंड्या नंबर 6 पर आए और 19 गेंद पर 32 रन ठोके. तीसरे मैच में हार्दिक ने 18 गेंद पर 47 रन ठोके. इस दौरान 4 चौके और और 4 छक्के लगाए. पंड्या को इस शानदार प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला.
मैच के बाद पंड्या ने कहा- जिस तरह कोच और कप्तान हमें आजादी देते हैं. हमारे पूरे ग्रुप के लिए ये शानदार है. हर खिलाड़ी को इसी तरह की आजादी मिल रही है.