ईशान किशन को फिर लगेगी निराशा हाथ, रेस में आगे निकला ये खिलाड़ी!

26 Sep 2024

Credit: BCCI/PTI/Getty

ईशान किशन काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. ईशान मानसिक थकान का हवाला देते हुए पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर बीच से ही हट गए थे.

फिर इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट खेलने भी रुचि नहीं दिखाई थी. इसके बाद उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी छुट्टी हो गई थी.

ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट के जरिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी. बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान ने झारखंड की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली थी. 

फिर उन्होंने दलीप ट्रॉफी में इंडिया-सी के लिए शतक लगाया. ईशान किशन को ईरानी ट्रॉफी के लिए शेष भारत की टीम में शामिल किया गया है.

शानदार प्रदर्शन के चलते उम्मीद की जा रही थी कि ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है क्योंकि इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत, शुभमन गिल समेत कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिए जाने की संभावना है.

लेकिन अब पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में दूसरे विकेटकीपर के लिए जितेश शर्मा रेस में ईशान किशन से आगे चल रहे हैं. 

यानी जितेश शर्मा को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर सीरीज में मौका मिल सकता है. वहीं संजू सैमसन फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर हो सकते हैं. 

भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इस सीरीज में ज्यादातर वहीं खिलाड़ी रह सकते हैं, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे.

ईशान के इंटरनेशनल कर‍ियर की बात करें तो ईशान ने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे में 933 रन और 32 टी20 मैचों में 796 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 36 श‍िकार किए हैं.

वहीं जितेश शर्मा ने भारत के लिए 9 टी20 मैचों में 100 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा इसी हफ्ते हो सकती है.