कानपुर टेस्ट में लंगूरों की भी लगी 'ड्यूटी'... वजह जानकर होंगे हैरान

28 SEP 2024

Credit: GETTY / SOCIAL MEDIA 

भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार (27 सितंबर ) से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है.

इस मैच के दौरान सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुई हैं. जिसमें एक खास तस्वीर लंगूरों की है. स्टेडियम के अंदर कई जगह लंगूर बैठे दिखाई दिए.

कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में बंदरों का आतंक देखने को मिलता रहता है. जिसके वजह से वहां के प्रबंधन ने इससे बचने के लिए लंगूरों को स्पेशल तौर पर रखा है.

मैच के प्रबंधक संजय कपूर ने इस बारे में कहा कि हमने लंगूर पालने वालों से संपर्क करके मैदान में लंगूरों को रखा है. जो कि वहां आने वाले दर्शकों और खिलाड़ियों की रक्षा करेंगे.

संजय कपूर ने बताया कि बंदर पूरे मैदान में आतंक मचाए रहते हैं. वह खाने की लालच में दर्शकों के हाथों से खाने वाली चीजें भी झपट लेते हैं. साथ ही स्टेडियम में कैमरा और लाइट को भी नुकसान कर देते हैं.

माना जाता है कि लंगूर जहां होते हैं वहां जल्दी बंदर नही आते हैं. कानपुर स्टेडियम के मैनजमेंट के द्वारा बंदरों से बचने के लिए किया ये अनोखा प्रयोग खूब चर्चा में है.

टीम इंडिया ने चेन्नई के चेपॉक में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 280 रनों से जीतकर दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है.

दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने दूसरे दिन स्टम्प तक 3 विकेट खो कर 107 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल बारिश के चलते पूरी तरह धुल गया.