08 Dec 2024
रविवार (8 दिसंबर) को यूएई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप का फाइनल हुआ, जिसमें भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
50-50 ओवरों के इस मैच में बांग्लादेश ने 199 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 35.2 ओवर्स में 139 रन ही बना सकी औऱ 59 रनों से मैच गंवा दिया.
भारतीय पारी के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजों को ट्रोल करना चाहा. वो हर तरह से भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाना चाहते थे.
इस बीच भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान गुस्सा हो गए. ये सबकुछ तब हुआ जब बांग्लादेशी पेसर इकबाल इमोन भारतीय कप्तान से जा भिड़ा.
दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बहस देखने को मिली जिसके बाद बीच बचाव के लिए मैदान पर अंपायरों को उतरना पड़ा. बता दें बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है.
वीडियो...
बांग्लादेश ने पिछले अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भी भारत को हराकर ही खिताब जीता था. इस बार फिर टीम इंडिया का सपना तोड़ा है.