मयंक ने डाली इतनी तेज गेंद, मुस्ताफिजुर का बल्ला टूटा... हंसने लगे पंड्या

07 Oct 2024

Getty, AFP, AP, Social Media

भारतीय टीम ने ग्वालियर में खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. इस मैच से मयंक यादव ने डेब्यू किया.

तेज गेंदबाज मयंक ने अपनी रफ्तार से बांग्लादेशी बल्लेबाजों के होश उड़ाते हुए रिकॉर्ड कायम कर दिया. मयंक ने करियर का पहला ओवर मेडल डाल दिया.

मयंक के टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली 5 गेंदें काफी तेज रहीं. उनकी यह बॉल 141.8, 145.7, 137.9, 147.3 और 135.1 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाली रहीं.

इसी बीच पारी का 19वां ओवर डाला. इस दौरान 5वीं बॉल 145.7 kph की रफ्तार से डाली. मयंक लगातार 150 की रफ्तार से बॉल डालने के लिए जाने जाते हैं.

इसी ओवर में मयंक का सामना करते समय बल्लेबाज मुस्ताफिजुर रहमान का बैट टूट गया. उन्हें तुरंत बल्ला बदलना पड़ा, जिसे देख हार्दिक पंड्या भी हंसने लगे.

बता दें कि मयंक यादव वही गेंदबाज हैं जिनके नाम आईपीएल 2024 की सभी 10 गेंदें सबसे तेज फेंकने का रिकॉर्ड है. उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में ये कमाल किया था.

मयंक यादव ने सिर्फ मेडन ओवर ही नहीं फेंका बल्कि उन्होंने पहले ओवर में सबसे तेज गेंद 147.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी.

मयंक ने 8वीं गेंद पर ही टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट ले डाला. मयंक ने महमूदुल्लाह का विकेट लिया. मयंक ने इस दौरान 150 की रफ्तार भी छुई.