07 Oct 2024
Getty, AFP, AP, Social Media
तेज गेंदबाज मयंक यादव ने भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले के साथ इंटरनेशनल करियर का आगाज किया.
22 साल के मयंक ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया. उनके इंटरनेशनल करियर का पहला ही ओवर मेडन फेंका और इतिहास रच दिया.
मंयक ने खुलासा किया है कि उन्हें भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से एक गुरुमंत्र मिला था. इसी के बाद उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को गेंदबाजी से नचाया.
मयंक ने डेब्यू को लेकर कहा- मैं वाकई में उत्साहित था, लेकिन थोड़ा सा नर्वस भी था. चोट के बाद इस सीरीज के जरिए मेरी वापसी हुई. मैंने 4 महीने से क्रिकेट नहीं खेला.
'अब सीधे ही डेब्यू किया. इस वजह से थोड़ा नर्वस था.' मयंक IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. गंभीर इस टीम के मेंटोर भी रह चुके हैं.
डेब्यू से पहले गंभीर से कोई सबक मिलने के बारे में मयंक ने कहा- कुछ अतिरिक्त नहीं. उन्होंने मुझसे कहा कि अपने मूल सिद्धांतों पर डटे रहो.
'जिन चीजों से अभी तक सकारात्मक नतीजे मिले हैं वे ही करते रहो. उन्होंने मुझसे कहा कि ज्यादा कोशिशों के बारे में नहीं सोचना है.'
गंभीर ने और क्या कहा? इस पर मयंक बोले- उन्होंने कहा कि यह भी नहीं सोचना है कि यह इंटरनेशनल मैच है. जो प्रोसेस है उसे ही फॉलो करना है.