मयंक यादव की रफ्तार से डरे बांग्लादेशी बल्लेबाज? कप्तान ने कही ये बात

10 Oct 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

अपनी रफ्तार से सभी को चौंकाने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर टी20 मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया.

डेब्यू मैच में ही मयंक यादव ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक दी. इसके साथ ही अपनी रफ्तार से बांग्लादेशी बल्लेबाजों के बीच खौफ पैदा किया.

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच आज दिल्ली में होगा. उससे पहले बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने मयंक की रफ्तार पर अजीब बयान दिया.

शांतो से जब मयंक यादव की तेज रफ्तार गेंदबाजी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें नेट्स में इस तरह की स्पीड खेलने की आदत है.

बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि नेट्स में मयंक यादव की तरह कई सारे गेंदबाज हैं. ऐसे में हमें मयंक यादव की चिंता नहीं है. लेकिन वो बेहद अच्छे गेंदबाज हैं.

22 साल के मयंक ने पहला मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया था. उन्होंने इंटरनेशनल करियर का पहला ही ओवर मेडन फेंककर इतिहास रच दिया था.