30 Sep 2024
Credit: BCCI/Getty
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है.
मुकाबले के चौथे दिन (30 सितंबर) भारत के मोहम्मद सिराज ने मैदान पर कमाल कर दिया. सिराज हवा में गोता लगाते हुए ऐसा कैच पकड़ते हैं, जिसने सबको हैरान कर दिया.
सिराज ने बाग्लादेश की पहली पारी के 56वें ओवर में अश्विन की गेंद पर शाकिब का कैच लपका. शाकिब हवाई शॉट लगाना चाहते थे लेकिन टाइमिंग सही नहीं बैठती है.
मिड-ऑफ पर खड़े सिराज पीछे की ओर मुड़ते हैं. हालांकि वो अच्छी पोजीशन में नहीं होते हैं और गेंद जमीन पर गिरने जा रही होती है. ऐसे में वो अपने पीछे की ओर हाथ ले जाते हैं.
उनका अनुमान इतना सही था कि गेंद उनके हाथों में आ जाती है. सिराज जमीन पर गिर गए लेकिन उन्होंने गेंद को अपने कब्जे में रखा.
मोहम्मद सिराज के इस कैच का वीडियो वायरल हो रहा है. ये कैच सच में काफी हैरतअंगेज था.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.