10 Oct 2024
Getty, AFP, AP, BCCI, PTI
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने ही घर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को हुए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 86 रनों से जीत दर्ज की. मैच में नीतीश रेड्डी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर डाली.
दरअसल, टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी. टीम ने 25 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. तब नंबर-4 पर नीतीश बैटिंग करने उतरे.
हालांकि सूर्या भी ज्यादा देर मैदान में नहीं टिक सके. वो 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम को यह तीसरा झटका 41 रन पर लगा.
मगर 21 साल के नीतीश डटे रहे. उन्होंने करियर के दूसरे ही मैच में पहली फिफ्टी जमा दी है. नीतीश ने 27 गेंदों पर फिफ्टी लगाई. इस दौरान 4 छक्के और 3 चौके लगाए.
नीतीश ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 49 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप की. नीतीश 34 गेंदों पर कुल 74 रन बनाए. इस दौरान 7 छक्के और 4 चौके जड़े.
पारी का 13वां ओवर मेहदी हसन मिराज ने किया, जिसमें नीतीश ने 3 छक्के और एक चौका (6,4,6,6) जमाते हुए ओवर में कुल 26 रन कूट डाले.
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 222 रनों का टारगेट सेट किया. इसके बाद गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जमकर रुलाया और पूरी टीम 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी.
नीतीश सबसे तेज पहली फिफ्टी लगाने के मामले में रोहित शर्मा के साथ चौथे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में यशस्वी जायसवाल को पछाड़ा दिया है.
रोहित शर्मा ने 2007 में 20 साल 143 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिफ्टी बनाई थी. अब नीतीश ने 21 साल 136 दिन की उम्र में फिफ्टी जमाई.