6 Oct 2024
Credit: Instagram/Getty/BCCI
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है. पहला टी20 ग्वालियर में होगा. वहीं, दूसरा टी20 दिल्ली (9 अक्टूबर) और आखिरी टी20 हैदराबाद (12 अक्टूबर) में खेला जाएगा.
टी20 सीरीज में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह पर भी निगाहें होंगी, जो बल्ले से धूम मचाना चाहेंगे.
रिंकू सिंह ने हाल ही में अपने बाएं हाथ पर टैटू भी गुदवाया है. टैटू में लिखा है- गॉड्स प्लान (God's Plan).अब रिंकू ने God's Plan टैटू का सीक्रेट बताया है. इससे जुड़ा वीडियो BCCI ने शेयर किया है.
रिंकू कहते हैं, 'सबको पता है कि मैं जो नाम बोलता हूं God's प्लान, उसी नाम का मैंने टैटू करवाया है. अभी कुछ हफ्ते हुए हैं. सबलोग इसी नाम से जानते हैं. इस टैटू का मतलब है गॉड्स प्लान और इसके आसपास सूरज.'
रिंकू ने कहा, 'इस टैटू की जो अहम बात है वो पांच छक्के हैं. 2 कवर्स, 2 सामने और एक पैर के पास. यहां से मेरी जिंदगी बदल गई है और लोग मुझे जानने लगे. इसलिए मैंने सोचा कि इसी का टैटू कराता हूं.
रिंकू ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच के दौरान आखिरी ओवर में यश दयाल को लगातार पांच छक्के जड़े थे. रिंकू का दावा है कि उन 5 छक्कों ने उनकी जिंदगी बदल दी, यह बात सच भी है.
रिंकू सिंह ने 'गॉड्स प्लान' वाक्य का उपयोग आईपीएल 2024 जीतने के बाद किया था. इस वाक्य का इस्तेमाल रिंकू सिंह ने यश दयाल के लिए भी किया था, जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचाया था.
वहीं भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी अलीगढ़ के इस बल्लेबाज को इस शब्द से कई बार चिढ़ाया था.
रिंकू ने अपने करियर के दौरान अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 59.71 की औसत से 413 रन हैं. वहीं 2 वनडे में उनके नाम पर 55 रन दर्ज हैं.