'हां, भैया समझ जाओ आप...', ऋषभ पंत से मुकाबले पर संजू सैमसन की दो टूक

13 Oct 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

भारत ने बांग्लादेश को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 133 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया.

तीसरे मैच में संजू सैमसन ने 111 रनों की पारी खेली. इसके बदौलत भारत ने 297 रन का बड़ा स्कोर बनाया. बांग्लादेश की टीम 7 विकेट गंवा सिर्फ 164 रन ही बना पाई.

जीत के बाद संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे संजू के लिए यह पारी मजबूत दावेदारी पेश करेगी.

बतौर विकेटकीपर टीम में ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन हैं. इनसे संजू का कड़ा मुकाबला रहता है. इन सभी से मुकाबले के सवाल पर संजू ने दो टूक कही.

संजू ने कहा- ये सब मेरे दोस्त हैं. पिछले 10 साल से मैं इनके साथ खेल रहा हूं. सबके साथ मैदान के बाहर भी अच्छा रिश्ता है. ज्यादा कंपीटिशन वाली भावना हमारे अंदर नहीं है.

'जो भी मिल रहा है. जितेश (शर्मा) ने काफी सपोर्ट किया. पिछले तीन मैच से कह रहा है कि भाऊ अच्छा चल रहा है. मुझे लगता है कि आपका अच्छा स्कोर आएगा.'

शतकवीर संजू ने आगे ऐसी बात कही, जिस पर हंसी छूट पड़ेगी. उन्होंने कहा- इस तरह का रिश्ता जरूरी है लेकिन कंपीटिशन भी है. हां, भैया समझ जाओ आप...