09 Oct 2024
Getty, AFP, AP, Social Media
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने ही घर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय प्लेयर नीतीश रेड्डी घायल होने से बाल-बाल बचे.
दरअसल, टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी. टीम ने 25 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. तब कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए.
सूर्या के साथ नीतीश कुमार रेड्डी भी मौजूद रहे. इसी दौरान चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर सूर्या ने तेजी से स्ट्रेट शॉट खेला, जो सीधे नीतीश के कंधे पर लगा.
मैदान पर तुरंत ही मेडिकल स्टाफ और फिजियो आए. उन्होंने नीतीश का ग्राउंड पर ही इलाज किया और फिर दोबारा वो बैटिंग करने उतरे.
वीडियो...
हालांकि सूर्या भी ज्यादा देर मैदान में नहीं टिक सके. वो 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम को यह तीसरा झटका 41 रन पर लगा.