हॉटस्टार या Sony पर नहीं... यहां दिखेगी भारत-बांग्लादेश T20 सीरीज

3 Oct 2024

Credit: Getty/BCCI/Social Media

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूफड़ा साफ कर दिया. 

अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी होनी है. पहला टी20 6 अक्टूबर, दूसरा टी20 9 अक्टूबर और तीसरा टी20 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.

भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क या डिज्नी हॉटस्टार पर नहीं होगा. 

इसकी स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर भी नहीं होगी. इस टी20 सीरीज का टीवी पर प्रसारण Sports 18 नेटवर्क करेगा.

वहीं मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स जियो सिनेमा के जरिए फ्री में मुकाबलों का आनंद ले पाएंगे. इसके अलावा डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स 1.0 चैनल पर इस सीरीज का सीधा प्रसारण होगा.

भारत-बांग्लादेश शेड्यूल (2024) 6 अक्टूबर: पहला T20, धर्मशाला, शाम 7 बजे 9 अक्टूबर: दूसरा T20, दिल्ली, शाम 7 बजे 12 अक्टूबर: तीसरा T20, हैदराबाद, शाम 7 बजे

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और रकीबुल हसन.