9 OCT 2024
Credit: GETTY/ BCCI/ SOCIAL MEDIA
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था.
दिल्ली के इस मैदान में भारतीय टीम का टी20 में प्रदर्शन खराब रहा है. टीम ने यहां 3 मुकाबले खेले हैं. इनमें से 2 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
भारत ने दिल्ली में अपना पहला टी20 मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2017 में खेला था. जहां भारतीय टीम को 53 रनों से जीत मिली थी. लेकिन इसके बाद खेले 2 मैचों में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है.
भारत और बांग्लादेश की टीमें टी20 में इस मैदान पर 2019 में भिड़ी थीं. जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने इस मैच में 148 रन बनाए थे. जिसे बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
इसके बाद 2022 में भी भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में भारतीय टीम ने 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. जबाव ने साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 212 रन बना लिए थे.
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है. अगर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाती है, तो तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लेगी.
भारतीय टीम ने इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मुकाबले जीतकर बांग्लादेशी टीम का सूपड़ा साफ किया था.
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक खेले गए 15 टी20 मुकाबलों में भारतीय टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक मात्र टी20 मुकाबला जीत पाई है. खास बात है कि बांग्लादेश को यह जीत दिल्ली में ही मिली थी.