26 SEP 2024
Credit: GETTY
भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है.
भारतीय टीम का प्रदर्शन कानपुर में शानदार रहा है. पिछले पांच टेस्ट मैचों में टीम इंडिया यहां अजेय रही है.
कानपुर में खेले गए पिछले 5 टेस्ट मैचों में से भारत ने 3 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 2 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया ने यहां अपना आखिरी मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ खेला था.
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मैचों में जीत मिली है. 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 13 मौकों पर मैच ड्रॉ रहे हैं
यह पहला मौका होगा जब भारत और बांग्लादेश की टीमें किसी टेस्ट मैच में कानपुर के ग्रीन पार्क में आमने-सामने होंगी.
कानपुर के ग्रीन पार्क में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन का प्रदर्शन दमदार रहा है. अश्विन ने कानपुर में खेले 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 16 विकेट लिए हैं.
भारत ने बांग्लादेश पर चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 280 रनों की विशाल अंतर से जीत दर्ज कर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.