चेन्नई टेस्ट में पहले बाल-बाल बचे रोहित, फिर इस 'भयंकर' गलती पर हुए आउट

19 SEP 2024

Credit: PTI, AP, BCCI, JIO  

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (19 स‍ितंबर) से चेन्नई के एमए च‍िदम्बरम स्टेड‍ियम में शुरू हुआ. 

इस मुकाबले में टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

मैच में चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ख‍िलाफ हसन महमूद ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और DRS (ड‍िसीजन र‍िव्यू स‍िस्टम) ल‍िया, पर अंपायर कॉल होने की वजह से हिटमैन बच गए.

लेकिन फ‍िर रोहित अपनी पारी लंबी नहीं खींच सके और छठे ओवर में हसन महमूद की पहली गेंद पर स्ल‍िप में खड़े कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को कैच दे बैठे. 

दरअसल, रोहित चाहते थे तो बॉल को छोड़ सकते थे, क्योंकि चेन्नई में शुरुआती 1 घंटे में गेंद में गजब की स्व‍िंग देखने को मिल रही थी. 

इसके बावजूद उन्होंने गेंद को छोड़ने की बजाया बल्ला अड़ाया और वह अपना विकेट गंवा बैठे. रोहित शुरुआत में संभलकर खेल सकते थे. 

रोहित के अलावा विराट कोहली (6) और शुभमन गिल (0) भी सस्ते में आउट हो गए. इन 3 महारथ‍ियों को 24 साल के बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने आउट किया.

भारत की चेन्नई टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश की चेन्नई टेस्ट में प्लेइंग 11: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (व‍िकेट हसन), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा