गेंदबाज नहीं तूफान है! टीम इंडिया रहे सावधान, बाबर-रिजवान भी फेल

9 SEp 2024

Credit: Getty/AP/AFP

बांग्लादेश ने हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था. बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराया.

पाकिस्तान दौरे की समाप्ति के बाद अब बांग्लादेश की टीम को भारत का दौरा करना है, जहां उसे दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलने हैं. 

भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज नाहिद राणा पर निगाहें होंगी.

6 फीट 2 इंच लंबे नाहिद ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था. नाहिद ने रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे. 

इस दौरान उन्होंने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे धुरंधर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चलता किया था.

खास बात यह रही कि मैच के चौथे दिन 21 साल के नाहिद ने 152 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंद फेंकी. नाहिद लगातार 150 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं.

पहली बार किसी बांग्लादेशी गेंदबाज ने 150 KMPH का आंकड़ा टच किया. इससे पहले रूबेल हुसैन (149.5 KMPH) के नाम ये रिकॉर्ड था.

नाहिद राणा अपनी तूफानी पेस और बाउंस से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. ऐसे में भारतीय टीम को सावधान रहना होगा.

नाहिद पहली बार भारत के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. नाहिद ने इस साल मार्च में  श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाहिद ने अब तक तीन टेस्ट मैचों में 11 विकेट लिए हैं. उन्हें अब तक ओडीआई या टी20 इंटरनेशनल में भाग लेने का मौका नहीं मिला है.