VIDEO: नागपुर ODI से पहले टीम इंड‍िया के मेंबर को पुल‍िस ने पकड़ा,फ‍िर... 

4 FEB 2025

इंग्लैंड के ख‍िलाफ भारतीय टीम ने हाल में संपन्न टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हास‍िल की थी. 

Credit: BCCI, AP, PTI, Getty

अब भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने उतरेगी. पहला वनडे नागपुर में 6 फरवरी को होना है. 

नागपुर वनडे से पहले भारतीय टीम के अहम सदस्य रघु का पुल‍िस ने पकड़ा ल‍िया. रघु टीम इंड‍िया में थ्रोडाउन स्पेशल‍िस्ट के तौर पर कार्यरत हैं. 

VIDEO 

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो नागपुर का है, जहां वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी को टीम इंडिया के सदस्य को रोकते हुए देखा जा सकता है.

दरअसल, पुलिस ने फैन समझकर रघु के साथ ऐसा किया. बाद में पुलिस को रघु के बारे में पता चला, उसने उन्हें छोड़ दिया और जाने दिया.

रघु टीम इंड‍िया में सच‍िन तेंदुलकर और राहुल द्रव‍िड़ को भी 2000 के दशक में थ्रोडाउन की प्रैक्ट‍िस करवा चुके हैं. 

साल 2011 में उनको औपचार‍िक तौर पर टीम इंड‍िया में शामिल किया गया. कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले रघु ने 90 के दशक के आख‍िर में पढ़ाई छोड़कर मुंबई आ गए थे. 

वह क्रिकेट में ही कर‍ियर बनाना चाहते थे, पर वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) चले गए. 

जहां वह ट्रेन‍िंग और रिहैब के लिए आए भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्ट‍िस करवाते थे, तभी वो पहली बार द्रव‍िड़ की नजर में आए थे.