'डेब्यूमैन' हर्ष‍ित राणा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार किसी भारतीय ने किया ऐसा

6 FEB 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (6 फरवरी) को 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज नागपुर में हुआ. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social Media

इस मैच में टॉस इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

मैच के दौरान भारतीय टीम के ल‍िए छठा ओवर खासा महंगा साबित हुआ. 

इस ओवर को हर्ष‍ित राणा कर रहे थे. उन्होंने अपने इस ओवर में 26 रन कुटवा दिए. 

23 साल के राणा के सामने इस ओवर में फ‍िल सॉल्ट थे,उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में (6,4,6,4,0,6) रन बनाए. 

हर्षित राणा ने जो 26 रन द‍िए, वो वनडे में भारत के लिए डेब्यू करने वाले किसी खिलाड़ी द्वारा किया गया सबसे महंगा ओवर है. 

नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन,  जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद.

मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11:  रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.