7 FEB 2025
Credit: Getty Imges/BCCI
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला गया है.
इस मुकाबले में इंग्लैंड को भारतीय टीम ने 4 विकेट से मात दी.
इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम में अनुभवी बैटर जो रूट की वापसी हुई. रूट लगभग 16 महीने बाद ओडीआई मैच खेलने उतरे.
हालांकि रूट कुछ खास नहीं कर पाए. रूट 19 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
देखा जाए तो जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में 12वीं बार रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए हैं.
ओडीआई क्रिकेट में चौथी बार रूट 'सर' जडेजा का शिकार बने हैं. जबकि रूट टेस्ट में 8 बार जडेजा की गेंद पर आउट हुए हैं.
जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 बार स्टीव स्मिथ को भी आउट कर चुके हैं. यानी जडेजा इन दोनों खिलाड़ियों पर भारी पड़ते हैं.
वनडे में रूट vs जडेजा 10 पारियां 133 गेंदें 115 रन 4 बार आउट औसत 28.75 स्ट्राइक रेट 86.46