टीम इंड‍िया की नींद उड़ाएगा 21 साल का ये अंग्रेज, T20 में बल्ले से उगलता है 'आग' 

22 JAN 2025

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 जनवरी) है. 

Credit: Reuters, Getty, AFP 

इंग्लैंड की टीम ने इस मैच के ल‍िए अपनी टीम मैच से एक द‍िन पहले 21 जनवरी को घोष‍ित की. 

इस मुकाबले में फिल सॉल्ट विकेटकीपिंग करेंगे. वहीं बेन डकेट उनके ओपन‍िंग पार्टनर होंगे. 

कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. 

इसके अलावा प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को भी जगह मिली है.

आर्चर ने भारत की धरती पर आखिरी बार 20 मार्च 2021 को टी20 में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था. ऐसे में वो हिन्दुस्तानी सरजमीं पर 4 साल बाद क्रिकेट खेलने उतर रहे हैं.

वहीं इंग्लैंड के पास ऐसे बल्लेबाजों की भरमार है जो शानदार तरीके से रनचेज कर सकते हैं. इनमें एक नाम 21 वर्षीय जैकब बेथेल का शाम‍िल है. 

बेथेल का टी20  औसत 57.66 है, 6 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 167.96 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने बनाए हैं. ऐसे में वह टीम इंड‍िया के ल‍िए स‍िरदर्द बन सकते हैं. 

बेथेल ने 3 टेस्ट में 260 रन 52 के एवरेज से बनाए हैं, यहां उनके नाम 3 विकेट भी हैं. 

वहीं 8 वनडे में उनके नाम 27.83 के एवरेज से 167 रन आए हैं, वहीं उनके नाम 4 विकेट भी हैं. 

पहले T20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड