रोहित-कोहली का कैसा है कटक में ODI रिकॉर्ड, तेंदुलकर से हैं इतने पीछे

8 FEB 2025 

कटक के बाराबती स्टेड‍ियम में टीम इंड‍िया रव‍िवार (9 फरवरी) को इंग्लैंड के ख‍िलाफ खेलने उतरेगी. 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI 

कटक के बाराबती स्टेडियम के आंकड़े देखे जाएं तो सबसे ज्यादा वनडे रन सच‍िन तेंदुलकर के नाम हैं. 

तेंदुलकर ने यहां 10 वनडे मैचों की 10 पार‍ियों में 469 रन बनाए हैं. यहां उनका एवरेज 84.81 का रहा है. 

विराट कोहली का यहां रिकॉर्ड खराब है. उन्होंने यहां 4 वनडे मैचों में 29.50 के एवरेज से 118 रन बनाए हैं, इस मैदान पर उनका सर्वाध‍िक स्कोर 85 है. 

वहीं टीम इंड‍िया के कप्तान रोहित शर्मा ने 3 मैचों में 143 रन 71.50 के एवरेज से बनाए हैं. रोहित के यहां 2 अर्धशतक हैं. 

बाराबती में सबसे ज्यादा वनडे विकेट संयुक्त रूप से अन‍िल कुंबले, रवींद्र जडेजा, अजीत अगरकर, ईशांत शर्मा के नाम हैं. इन सभी ने 7-7 विकेट झटके हैं. 

इस स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंड‍िया यहां कुल म‍िलाकर 17 वनडे मुकाबले खेली है, इनमें उसने 13 मैच जीते हैं, 4 मुकाबलों में उसे हार मिली है. 

वहीं टीम इंड‍िया प‍िछले 7 वनडे कटक के बाराबती स्टेडियम में जीती है. ऐसे में रोहित सेना रव‍िवार को खेलने उतरेगी तो उसके पास यहां वनडे में लगातार आठवीं जीत दर्ज करने का मौका होगा.

कटक के स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था. 17 जनवरी 1982 को हुए उस मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. उस मुकाबले में सुनील गावस्कर ने 87 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली थी.