शतकीय पारी के बाद भावुक हुए कप्तान रोहित, बोले- जानता हूं कि...

10 FEB 2025

Credit: Getty/BCCI

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.

कटक वनडे में भारतीय टीम की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे. रोहित ने धांसू शतक जमाकर फॉर्म में वापसी की. रोहित ने 90 गेंदों पर 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. रोहित के वनडे करियर का ये 32वां शतक रहा.

मुकाबले के बाद रोहित शर्मा इमोशनल हो गए. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित बता रहे हैं कि स्पष्टता और सही मानसिकता ने उन्हें फॉर्म में लौटने में मदद की. रोहित ने कहा कि एक या दो पारियों से उनके लिए चीजें नहीं बदलतीं.

रोहित ने कहा, 'मैंने यह खेल काफी समय से खेला है. मैं समझता हूं कि मुझसे क्या अपेक्षा की जाती है. इसलिए सिर्फ मैदान पर जाकर अपना कार्य करने के बारे में है. आज मैंने वहीं किया. जिस तरह से मैं बल्लेबाजी करता हूं, उसी तरह से प्रयास करूं.'

रोहित कहते हैं, 'मैं यहां काफी समय से हूं. जानता हूं कि एक या दो पारियों से मेरा मन नहीं बदलने वाला. हमारा काम मैदान पर उतरना और खेलना है. आज, जब आप बेड पर सोने जाते हैं, तो आपको पता है कि आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, यही मायने रखता है. हर बार जब मैदान पर जाता हूं, तो मैं कोशिश करना और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.'

रोहित ने बताया, 'कभी-कभी ऐसा होता है, कभी-कभी ऐसा नहीं भी हो सकता. जब तक यह स्पष्ट है कि मैं क्या करना चाहता हूं, यही बात मायने रखती है. इसके अलावा और कुछ नहीं. जब आपने इतने रन बना लिए हैं, तो आपने कुछ किया है.'

रोहित ने कहा, 'आपको बस उस मानसिकता पर वापस लौटने की जरूरत है कि रन कैसे बनाए जाएं. सुनने में यह बहुत आसान लगता है, लेकिन यह काफी कठिन है. किसी भी बाकी चीज से ज्यादा खेल का आनंद लेने के लिए हम इस गेम को खेलते हैं.'

देखें वीडियो