9 FEB 2025
Credit: Getty/BCCI/Sports 18
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी (रविवार) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया है.
मुकाबले में इंग्लैंड की पारी के दौरान रोहित शर्मा साथी खिलाड़ी हर्षित राणा से काफी नाराज हो गए.
राणा ने अपने फॉलोथ्रू में स्टम्प पर गेंद को मारने का प्रयास किया. हालांकि गेंद ओवरथ्रो के तौर पर चार रनों के लिए बाउंड्री पार चली गई.
रोहित शर्मा ने इसके बाद गुस्से में हर्षित राणा से कहा, 'दिमाग किधर है तेरा.'
देखें वीडियो
यह वाकया 32वें ओवर की पांचवीं बॉल पर घटा. हर्षित राणा की उस गेंद पर जोस बटलर ने डिफेंसिव शॉट खेला.
हर्षित राणा ने अपने फॉलोथ्रू में गेंद को बाएं साइड में कलेक्ट किया और स्टंप पर वाइल्ड थ्रो किया. थ्रो काफी खराब थी, जिसका फायदा इंग्लिश टीम को हुआ.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद और साकिब महमूद.