रोहित ने गेल को पछाड़ा, आफरीदी के महारिकॉर्ड के भी करीब पहुंचे

9 FEB 2025

Credit: Getty/BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया है.

9 फरवरी को खेले गए इस मुकाबले में भारत को इंग्लैंड ने जीत के लिए 305 रनों का टारगेट दिया था.

टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को धांसू शुरुआत दिलाई.

रोहित ने तेज गेंदबाजों साकिब महमूद और गस एटकिंसन की जमकर धुनाई की. रोहित ने शुरुआती 8 ओवरों में ही चार छक्के जड़ दिए.

रोहित शर्मा ने इस दौरान मैच में अपना पहला सिक्स जड़ते ही खास रिकॉर्ड बना दिया.

रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए.

रोहित ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल को पछाड़ दिया, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 331 छक्के लगाए थे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (351) इस मामले में टॉप पर हैं.

देखें वीडियो

वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के 351 शाहिद आफरीदी 335* रोहित शर्मा 331 क्रिस गेल 270 सनथ जयसूर्या 229 एमएस धोनी 220 इयोन मोर्गन