दूसरे वनडे से पहले पुरी पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, भगवान जगन्नाथ का लिया आशीर्वाद

8 FEB 2025

Credit: Getty Images/PTI/X

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में होना है.

भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है. अब टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

दूसरे वनडे से पहले वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर कड़ी सुरक्षा के बीच पुरी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे.

यहां इन तीनों खिलाड़ियों ने भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया. मंदिर से लौटते समय खिलाड़ियों की खुशी देखते बनती थी.

बता दें कि इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा विराजमान हैं. 

देखें वीडियो

देखा जाए तो कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 5 वनडे मुकाबले खेले गए हैं.

इसमें मेन इन ब्लू को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली. जबकि इंग्लिश टीम ने 3 मुकाबले जीते.