तिलक वर्मा ने रच दिया इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में बना ये धांसू रिकॉर्ड

25 Jan 2025

Credit: BCCI/Getty/AFP/AP

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. 

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दो विकेट से जीत हासिल की. भारतीय टीम की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे.

तिलक ने 55 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे.

देखें वीडियो

तिलक ने टी20 इंटरनेशनल में आखिरी बार आउट होने के बाद से अब तक 318 रन बनाए हैं, जो फुल मेम्बर टीम के किसी प्लेयर के लिए सर्वाधिक है.

तिलक ने न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चैपमैन ने 271 रन बनाए थे और फिर वो आउट हो गए थे.

इसके बाद एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), श्रेयस अय्यर (भारत) और डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) का नंबर आता है.

तिलक वर्मा आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल में 10 नवंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आउट हुए थे. तब तिलक 20 रन बनाकर एडेन मार्करम का शिकार बने.

22 साल के तिलक वर्मा ने उसके बाद से 107*, 120*, 19* और 72* रनों की नाबाद पारियां खेली हैं.

टी20I में 2 डिस्मिसल के बीच सर्वाधिक रन 318* तिलक (107*, 120*, 19*, 72*) 271 चैपमैन (65*, 16*, 71*, 104*, 15) 240 एरॉन फिंच (68*, 172) 240 श्रेयस अय्यर (57*, 74*, 73*, 36) 239 वॉर्नर (100*, 60*, 57*, 2*, 20)