तिलक ने जीत के बाद दिया सिग्नेचर पोज, सूर्या हुए नतमस्तक, VIDEO

26 JAN 2025

Credit: BCCI/Getty/PTI

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला गया. 

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दो विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की लीड ले ली. 

भारत की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे. तिलक ने 55 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और चार चौके शामिल रहे.

भारत को जीत दिलाने के बाद तिलक ने अपना सिग्नेचर पोज दिया. तिलक ने पहले हवा में छलांग लाई. फिर उन्होंने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया.

सूर्यकुमार यादव भी इस जश्न में शामिल हो गए और वो तिलक के सामने नतमस्तक हुए. तिलक ने भारतीय कप्तान को झुककर प्रणाम किया.

देखें वीडियो

तिलक ने टी20 इंटरनेशनल में आखिरी बार आउट होने के बाद से अब तक 318 रन बनाए हैं, जो फुल मेम्बर टीम के किसी प्लेयर के लिए सर्वाधिक हैं. 

मुकाबले में मेजबान टीम को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.