25 JAN 2025
भारत के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले चोट लग गई है.
Credit: PTI, AP, AFP, BCCI
शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में नेट पर कैचिंग ड्रिल के दौरान उनका टखना मुड़ गया.
इंजरी के बाद अभिषेक को मैदान पर टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने चेक किया और फिर टखने को आराम देने के लिए ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया.
पवेलियन लौटते समय उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया, इसके बाद उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी भी नहीं की.
24 वर्षीय अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम में फिजियो के साथ आधे घंटे से अधिक का समय बिताया.
अभिषेक ने कोलकाता टी20 में 79 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत ने 7 विकेट से अंग्रेजों के खिलाफ जीत दर्ज की.
अगर अभिषेक को शनिवार (25 जनवरी) को होने वाले मैच से बाहर बैठना पड़ता है, तो भारत के पास वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में शामिल करने का ऑप्शन है.
अगर ऐसा हुआ तो तिलक वर्मा संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करने के लिए ऊपर आ सकते हैं.
टीम इंडिया कोलकाता में पहला टी20 मुकाबला सात विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.
चेन्नई T20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड. 12वां खिलाड़ी: जेमी स्मिथ
चेन्नई T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा/ध्रुव जुरेल/वॉशिंंगटन सुंदर , तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी/ मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई 12वां खिलाड़ी: जेमी स्मिथ