1 FEB 2024
Credit: Getty, BCCI
इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 28 रन से हार मिली थी. अब रोहित ब्रिगेड 2 फरवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही है.
विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने झाड़ू यानी स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट्स की जमकर प्रैक्टिस की.
इन्हीं शॉट्स के चलते इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स का सामना किया था. अब इसी शॉट से भारतीय बल्लेबाज भी इंग्लैंड पर काउंटर अटैक करना चाहते हैं.
दरअसल, पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की ओर से ओली पोप, कप्तान स्टोक्स समेत कई खिलाड़ी रिवर्स स्वीप और स्वीप खेलते हुए देखे गए थे.
इसी बीच विशाखापत्तनम शुभमन गिल ने स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट्स का अभ्यास किया.
कप्तान रोहित को छोड़कर किसी अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने हैदराबाद में खेले गये शुरुआती टेस्ट में स्वीप शॉट का सहारा नहीं लिया था.
शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने के दावेदार रजत पाटीदार भी स्वीप और रिवर्स स्वीप का अभ्यास करते देखे गये.
टीम का हर बल्लेबाज गेंद पर स्वीप नहीं कर रहे थे, लेकिन हैदराबाद के नेट सेशन की तुलना में यह थोड़ा ज्यादा था.
टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी ताकत के अनुसार खेलना चाहिए.
उन्होंने कहा, 'स्वीप और रिवर्स स्वीप ऐसी चीज नहीं है जिसे आप आजमा सकते हैं. आपको इसका अभ्यास करने की जरूरत है. आपके पास अधिक शॉट हैं तो वह फायदेमंद है.'
राठौड़ ने आगे कहा, 'हम पारंपरिक तरीके से खेलते हैं. हमारी ताकत सीधे बल्ले से खेलना और अपने पैरों का उपयोग करना है. हमें इसे अच्छी तरह से करने की जरूरत है.'