जो रूट ने कटक में रच दिया इतिहास... ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज

10 FEB 2025

Credit: Getty/BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया है.

9 फरवरी को हुए इस मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने कमाल का खेल दिखाया.

रूट ने 72 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे. रूट ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.

रूट अब इंग्लैंड की ओर से वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

जो रूट ने अब तक ओडीआई क्रिकेट में 56 बार पचास या उससे ज्यादा के स्कोर बनाए हैं.

जो रूट ने इयोन मॉर्गन को पछाड़ दिया, जिन्होंने 55 बार पचास या उससे ज्यादा के स्कोर बनाए थे. इयान बेल 39 फिफ्टी प्लस स्कोर के इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

रूट ने अब तक 173 ओडीआई मैचों में 47.55 की औसत से 6610 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे.

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद और साकिब महमूद.