12 FEB 2025
Credit: BCCI/Getty
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 फरवरी (बुधवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है.
इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
खास बात यह रही कि दोनों टीम के खिलाड़ी इस मुकाबले में बांह पर हरे रंग की पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे.
दोनों टीमों ने बीसीसीआई की 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' पहल का समर्थन करने के लिए ऐसा किया.
देखें वीडियो
बीसीसीआई ने इसे लेकर विज्ञप्ति जारी की, जिसमें कहा गया, "दोनों टीम बीसीसीआई की पहल 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' का समर्थन करने के लिए बांह पर हरे रंग की पट्टी पहनकर खेल रही है. इस पहल की अगुवाई आईसीसी के चेयरमैन जय शाह कर रहे हैं."
शाह ने एक्स पर लिखा, 'भारत और इंग्लैंड के बीच 12 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे के दौरान हमें एक जागरूकता पहल (अंग दान करें, जीवन बचाएं) शुरू करने पर गर्व है."
उन्होंने लिखा, "खेल में प्रेरित करने, एकजुट करने और मैदान के बाहर भी स्थायी प्रभाव पैदा करने की शक्ति है. इस पहल के माध्यम से हम सभी से सबसे बड़ा उपहार देने की दिशा में एक कदम उठाने का आग्रह करते हैं - जीवन का उपहार. एक प्रतिज्ञा, एक निर्णय, कई लोगों की जान बचा सकता है. चलिए एक साथ आएं और बदलाव लाएं."
इस पहल का समर्थन कई भारतीय खिलाड़ियों ने किया, जिनमें विराट कोहली और उप कप्तान शुभमन गिल भी शामिल हैं.